जयपुर। गत 11 वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा एजुकेशनल एम्बेसडर्स के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहयोग के तहत हर वर्ष की तरह कक्षा 1 से कॉलेज तक के चयनित विद्यार्थियों को किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि वितरित की जायेगी।
सभी चयनित विद्यार्थियों को संस्था द्वारा “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ नाम के पहचान कार्ड भी दिये जायेंगे। इसके लिए जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र संस्था के वर्किंग कार्यालय, 18 बी, श्रीकल्याण नगर, करतारपुरा से या वेबसाइट www.samarpansanstha.org से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है ।
विद्यार्थियों के चयन की वरिष्ठता के तहत सबसे पहले जिनके माता पिता नहीं है उन्हें लिया जायेगा। उसके बाद द्वितीय वरीयता में जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें लिया जायेगा। तृतीय वरियता में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
इसके लिए आगामी 6 जून 2021 को "7 वां शिक्षा सहयोग व प्रथम एजुकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन“ आयोजित किया जायेगा।