जांगिड़ समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। देवयानी तीर्थ स्थल पर भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर के सन्निकट जांगिड़ समाज की ओर से गुरूवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर उसे विधिवत स्थापित कर दिया गया। जांगिड समाज की आस्था के केन्द्र भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करने से एक दिन पहले भजन संध्या का आयोजन किया गया। समाज के युवा सदस्य एडवोकेट नितेश जांगिड़ व नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि इस मौके पर गंगा माता एवं चार
भुजा मंदिर के पुजारी महावीर शर्मा, अनिल व्यास की ओर से हवन करवाया गया, जिसमें समाज के अनेक जोड़ों ने इसमें आहुतियां दी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराने के बाद भगवान विश्वकर्मा को प्रसाद का भोग लगाया गया। चेयरमैन बालकिशन जांगिड की ओर से आर्थिक योगदान देकर इस कार्य के लिये सराहना की गयी। धार्मिक कार्यक्रम में रामप्रसाद जांगिड, अनिल जांगिड़, घनश्याम हर्षवाल, विजय जांगिड़, संदीप जांगिड़, रम्मू जांगिड़, बाबूलाल हर्षवाल, मदनलाल जांगिड़, त्योद के संजय जागिड़, काजीपुरा के गुलाबचन्द जांगिड़ सहित आसपास के गांव काजीपुरा, त्योद, ईरोलाव, श्यामी की ढाणी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।