हत्या का प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

टोल प्लाजा बस्सीनागा पर टोल बेरियल को तोड़कर भागा था


शैलेश माथुर

सांभरझील। थाना जोबनेर पुलिस की ओर से हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी लोकेश पुत्र बिरदीचन्द जाट उम्र-22, निवासी गंगातीकलां, जिला जयपुर का रहने वाला है। थानाधिकारी जोबनेर हितेश शर्मा ने बताया कि इस मुलजिम के खिलाफ 20 सितम्बर 2020 को कानसिंह पुत्र मांगसिंह उम्र-44 साल जो कि विजय पैलेस मकराना जिला नागौर हाल टोल मैनेजर बस्सीनागा, जयपुर नागौर स्टेट हाईवे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 12.15 बजे टोल प्लाजा बस्सीनागा पर एक बोलेरा गाडी आरजे-29-यूए-3131 जोबनेर की तरफ से बहुत तेज गति व लापरवाही से आयी टोल बेरियल को तोड़ते हुये निकली, जिन्हें टोल कर्मचारियों चरणसिंह व प्रीतमसिंह ने रोकने की कोशिश की तो कर्मचारियों पर गाडी चढाने की कोशिश की, उनकी ओर से कूदकर अपनी जान बचायी। 

हमने गाडी का पीछा किया तो आगे भी आगे भी प्राइवेट वाहनों के टोल प्लाजा पर भी बेरिकेट तोड़ते हुये कर्मचारियों को जान से मारने के इरादे से गाड़ी को चढ़ाने की कोशिश की तथा गाड़ी लेकर भाग गये। आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस की ओर से थानाधिकारी हितेश शर्मा, सउनि रामावतार, कांस्टेबल महेश, सियाराम को आरोपी पकड़ने के लिये जिम्मा सौंपा गया। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिरजू पुत्र जगदीश जाट उम्र-25 साल निवासी कड़वा का बास, थाना दूदू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।