http//daylife.page
मुम्बई। अपने विविधता भरे कंटेंट और कहानियों के लिये दर्शकों की तारीफें बटोरने के बाद, एण्डटीवी अब वीकडे के लिये आपराधिक कहानियों वाली एक दिलचस्प सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ लाने की तैयारी कर रहा है। एण्डटीवी ने प्रमाणिक रूप से हमारी भारतीय संस्कृति के हरेक पहलू, रंग-रूप और किरदारों को दर्शाती कहानियां पेश की हैं। इस नई सीरीज में रहस्यमयी अपराध के मामले दिखाये जायेंगे, जोकि दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख देंगे। यह किसी को भी यह सोचने पर मजबूर कर देंगे कि बातों के जाल से बुनी गयी वास्तविकता, कल्पना से भी ज्यादा उलझी हुई होती है। इस शो में बेहद चर्चित और जानी-मानी हस्ती, मनोज तिवारी बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाले अपराधों की झलकियां पेश करते नज़र आयेंगे।
इस शो के साथ जुड़ाव के बारे में बताते हुये सिंगर से एक्टर और बाद में पाॅलिटिशियन बने मनोज तिवारी कहते हैं, मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहता था जोकि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आये और अपराध जैसे अहम मुद्दों पर जागरूकता फैलाये। जब मुझे एण्डटीवी ने ‘मौका-ए-वारदात’ का आफर दिया तो मुझे यह बिल्कुल सही प्लेटफाॅर्म लगा। इस शो का कंटेंट काफी अलग हटकर और बेहद आकर्षक है। इस शो में सर्वाधिक जघन्य और हैरान कर देने वाले अपराधों की कहानी दिखाई जायेगी। ये कहानियां लोगों की कल्पनाओं से भी परे होंगी और एक रोमांचक अनुभव देगी। अपराध की दुनिया भी नये तरीकों और चालों के साथ अपने आपको अपडेट कर रही है। ऐसे में लोगों के लिये खतरे के संकेतों को पहचााना और उसके बारे में जानना बेहद जरूरी होता जा रहा है। हमने अपनी तरफ से इस शो को रोचक और प्रासंगिक बनाने की पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसका कंटेंट जरूर पसंद आयेगा।