प्रधान मंत्री मोदी हम सबके लिए फिक्रमंद : रश्मि अग्रवाल


http//daylife.page


जयपुर। रश्मि अग्रवाल जो हमारे न्यूज़ पेज की भी लेखिका है, साथ ही अनेक जाने माने पत्रों में आपके आलेख प्रकाशित होते रहते हैं। लेखिका रश्मि अग्रवाल नजीबाबाद ने प्रधान मंत्री को नववर्ष की शुभकामनाओं के लिए पत्र लिखा था। उसके जवाब में प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा नववर्ष की शुभकामनाओं का जवाबी पत्र प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया। पत्र में लिखा है आत्मीय सन्देश जन-जन और राष्ट्र के लिए दिन रात कार्य करने की नई ऊर्जा से भर देते हैं। यह पढ़कर रश्मि अग्रवाल ने प्रधान मंत्री के पत्र प्राप्त होने पर ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारे प्रधान मंत्री देशवासियों से दूर नहीं वे सबकी सुनते हैं एवं सभी नागरिकों की फ़िक्र करते हैं। मैं मन से उनका धन्यवाद् करती हूँ। 

प्रधान मंत्री द्वारा प्रेषित पत्र में लिखा नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ आपके और सभी परिजनों के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि की नयी संभावनाएं लेकर आये की कामनाएं मोदी जी द्वारा की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में रश्मि अग्रवाल को लिखा कि वर्ष 2021 देशवासियों के सपनों और आकांगशाओं की पूर्ति के लगातार किये जा रहे प्रयासों को नयी गति देने वाला हो, यही कामना है। आपके और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य और मंगल की कामनाओं सहित।  रश्मि अग्रवाल ने पुन: प्रधान मंत्री का आभार और धन्यवाद किया।