श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सामूहिक शादियों में वर-वधू को दिया आशीर्वाद


http//daylife.page


ग्वालियर। बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक शादियो को सर्व समाज के लिए प्रोत्साहित करने के एक्टिव मुस्कान वेलफेयर फाउंडेशन ग्वालियर ने वसंत पंचमी के अवसर पर सर्वजातीय विवाह समारोह का आयोजन मंशादेवी मंदिर झांसी रोड ग्वालियर पर आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ने भाग लेकर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए खुशहाल  जीवन व्यतीत करने की कामना की।  कहा कि हमें सामूहिक शादियो के कार्यक्रमो को लगातार प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। प्रारम्भ में आगुन्तको एवं अतिथियो का स्वागत संयोजक धीरेन्द्र कुमार ने कर संस्था एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अध्यक्षता छाऊलाल यादव संस्था सचिव ने की।

कार्यक्रम मे निरुपमा जाटव, विवेक कुमार ,कृष्णकांत, राहुल, मनीष, गौरव की भूमिका सराहनीय रही। आभार प्रदर्शन निरुपमा जाटव ने की और संचालन धीरेन्द्र कुमार ने किया।