अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद का जन्मदिन मनाया


http//daylife.page

जयपुर। कोरोना वायरस महामारी और लाॅक डाउन की वजह से राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री व पोकरण से विधायक जनाब शाले मोहम्म्द ने अपना 45वां जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया, मगर उन्हें सोशल मीडिया और दूरभाष पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद, हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल सहित केबिनेट व राज्य मंत्रियों, कांग्रेस नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 

यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया। जिलों में वृ़क्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं को चारा, रक्तदान शिविर आयोजित कर, कुष्ठ रोगियों को भोजन एवं अस्पताओं में फल वितरण, रैन बसेरों में कंबल वितरण और गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण आदि कार्यक्रम भी किये गए। 

कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंस और अन्य सरकारी निर्देशों का विशेष रूप ध्यान रखा गया। कांग्रेस नेताओं व सामाजिक संगठनों के लोगो ने जयपुर में मौलाना जियाउद्दीन साहब चार दरवाजे दरगाह में चादर चढाकर शाले मोहम्मद के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने के साथ ही प्रदेश को कोराना से मुक्त करने की कामना की गई। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में भी आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हदय से आभारी हूं। 

आप सभी के सहयोग, त्याग, सेवा कार्य, धेर्य औरा राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व की बदौलत हम कोरोना पर विजय प्राप्त करने में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। पूर्व प्रवक्ता (पैनलिस्ट) पीसीसी सादिक चैहान के नेतृत्व में किशनपोल विधानसभा यूवा कांग्रेस अध्यक्ष जावेद कुरेशी उनकी टीम ने 45वें जन्म दिवस के मौके पर 45 पौधे लगाए। सभी कार्यकर्ताओं ने इन पौधों की सुरक्षा का भी जिम्मा भी लिया हैं। कांग्रेस नेता अविन सिंह जुनेजा ने 45वें जन्म दिवस पर राजधानी में गरीब परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए। आगरा रोड़ स्थित कुष्ठ आश्रम में फल व भोजन वितरण किया गया। 

जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी में रैन बसेरे में कंबल वितरण किए गए। इस अवसर पर रज्जाक भाटी, सादिक चैहान, अविन सिंह जुनेजा, जमील कुरैशी, बीलाल खान, वसीम खान पार्षद, टीपू सुल्तान, जावेद कुरैशी, मोहसीन कुरैशी, नवाब बक्ष, मौलाना साहब गद्दी नशीम, खुसरो मिया, जावेद कागजी सहीत कई लोग मौजूद रहें।