![]() |
कार्यकर्ताओं ने कैक काटा, गायों को भी खिलाया गुड़ |
http//daylife.page
सांभरझील। विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद स्वर्गीय डाक्टर हरिसिंह के पुत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी का कांग्रेसजनों ने उत्साह व धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने श्रीगोपाल गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड खिलाकर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिये कामना की, वहीं दूसरी ओर अर्पिता बेकरी पर भी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनके जन्मदिन मनया और उनको शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर चेयरमैन बालकिशन जांगिड, वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, नोरंगुपरा सरपंच श्रवण जांदू, नगर कांग्रेसाध्यक्ष सीपी व्यास, युंका अध्यक्ष राजवीर पंवार, शरद कालानी, दाउद चौधरी, दिलीप भामृ, अब्दुल हमीद कादिर, वकार युनूस, बालूराम नोगिया, हिमांशु बुनकर, सलीम मोहम्मद, रोबिन बंजारा, राजेश कचावटिया, गोपाल धायल, भंवर बांसीवाल, टीकम कुमावत, जीशान खान, यूथ बिग्रेड के महेन्द्र जांदू के अलावा वरिष्ठ नेता बाबूखां अगवान, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, राकेश कश्यप, पुनीत आहूज, कालूराम अजमेरा सहित अनेक ने उनके जन्मदिन पर मिठाइयां बांटी।