राम मंदिर के लिये गोयल व टाक ने दी 2.42 की राशि


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। आयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु सांभर में चल रहे निधि समपर्ण अभियान के तहत स्थानीय श्यामसुन्दर गोयल व राजकुमार टाक की ओर से क्रमश: 1 लाख 31 हजार 111 व 1 लाख 11 हजार 111 की राशि के अलग अलग चैक दिये। टाक ने निधि का समपर्ण देवयानी स्थित तपस्वी जी का आश्रम के महाराज शालिग्राम को प्रदान किया। इस मौके पर जिला संघ चालक दिनेश शर्मा, सह नगर कारवा तेजपाल कुमार प्रजापत, जिला प्रचार प्रमुख मनीष सूंठवाल, खण्ड कारवा महेश शर्मा, वीएचपी पदाधिकारी देवेन्द्र भार्गव, उपखण्ड प्रमुख शशीकान्त गुर्जर, कार्यकता धर्मेन्द्र पाटौदी की मौजूदगी रही।