वॉचो ने भारी वृद्धि दर्ज की, 15 मिलियन यूजर्स का मनाया जश्न

http//daylife.page

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि उसके ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने हाल ही में 15 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी अलग पहचान बनाते हुए ‘वॉचो’ ने अपने मौलिक और रोचक कंटेन्ट से युवाओं की जरूरतों को पूरा किया है और बेहद कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है। डिजिटल उपभोग के लिये उपयुक्त शॉर्ट फॉर्मेट कंटेन्ट पर केन्द्रित, वॉचो दर्शकों के लिये एक तरोताजा नये प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।

विभिन्न स्क्रींस (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस, डिश एसएमआरटी डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस, और फायर टीवी स्टिक) और www.watcho.com पर उपलब्ध वॉचो हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में 35 से ज्यादा ओरिजिनल शोज दिखाता है। यह एक अनोखा प्लेटफॉर्म है, जो न केवल कंटेन्ट की खपत करवाता है, बल्कि डिशटीवी और डी2एच सब्सक्राइबर्स के लिये लाइव टीवी भी देता है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म ने हाल ही में अपनी यूजर-जनरेटेड कंटेन्ट पेशकश ‘‘वॉचो स्वैग’’ भी लॉन्च की है, जो कंटेन्ट क्रिएशन, लर्निंग और टैलेंट दिखाने के लिये एक अनूठा प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डिश टीवी इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने 15 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर एक और उपलब्धि हासिल की है। वॉचो की वृद्धि बेहतरीन रही है और 15 मिलियन का आंकड़ा पार करने में उसे केवल एक साल लगा, जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 1 मिलियन प्‍लस था। हमारा लक्ष्य हमेशा अनूठे कंटेन्ट की पेशकश करने का रहा है और यह उपलब्धि दिखाती है कि हमारी मेहनत सफल हुई। इस बेमिसाल उपलब्धि के लिये मुझे वॉचो की पूरी टीम पर गर्व है और मैं हमारे ग्राहकों का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने हमें चुना।

सकारात्‍मकता को साझा करते हुए श्री सुखप्रीत सिंह, कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, डिशटीवी एवं वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड, ने कहा, हम अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो को मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स से उत्‍साहित हैं और थोड़े से समय में 15 मिलियन यूजर्स की संख्‍या तक पहुँचना हमारे लिये एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा मानना है कि शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो कंटेन्ट की पेशकश करने पर केन्द्रित हमारी रणनीति हमारे पक्ष में रही है और उसके कारण हमने तीव्र वृद्धि की है। हमारे प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट की खपत बढ़ना हमारी पेशकशों पर लाखो ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमें अपने विविधतापूर्ण ग्राहकों की उभरती मांगों को पूरा करने के लिये विभिन्न जोनर्स में मनोरंजन के ऐसे ही विकल्प निर्मित और प्रस्तुत करना जारी रखने की प्रेरणा देगी।

सभी जोनर्स में उपभोग योग्य कंटेन्ट का अनूठा संग्रह लाने वाला वॉचो कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जैसे सरहद, द जेल प्लान, जालसाजी, तितली- करंट मारती है, इट्स माय प्लेज़र, 4 थीव्स, लव क्राइसिस, अर्द्धसत्य, मोर्चूएरी, छोरियाँ, रक्त चंदना जैसी वेब सीरीज और लुक आई कैन कुक, बिखरे हैं अल्फाज़, आदि जैसे ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज।