‘रंग दा एसेंस ऑफ लाइफ’
http//daylife.page
जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम अपना 11वाँ वार्षिकोत्सव मनाया। वार्षिकोत्सव का आयोजन वर्चुअल गूगल मीटिंग पर किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ विद्यार्थियों की सुमधुर आवाज़ के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा डिविजनल कमिश्नर जयपुर रहे। विद्यालय प्राचार्य दीपक दुआ ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा तथा कोरोना काल जैसी जटिल परिस्थितियों में सामंजस्य बिठाते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य दीपक दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके पश्चात वर्ष भर अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्रों के नामों की घोषणा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आधार विचार ‘रंग दा एसेंस ऑफ लाइफ’ जीवन में इंद्रधनुषीय रंगों के अतिरिक्त और रंगों का भी महत्वपूर्ण स्थान को कार्यक्रम के माध्यम से दर्शाया गया। नौ रंगों का वर्णन डांस, ड्रामा एवं संगीत के सूत्र में बाँधकर किया जिसमें नारंगी रंग भक्ति, लाल रंग ओज व क्रांति, नीला रंग उम्मीदों की उड़ान का सूचक तथा हरा रंग हरी-भरी प्रकृति से जोड़ता है।
बैंगनी रंग त्याग का, जामुनी रंग निडरता, वफादारी, सच्चाई के साथ काला रंग जीवन की दुःखद सच्चाइयों से जहाँ मनुष्य को परिमार्जित करता है, वहीं सफेद रंग उसे परम आनंद की प्राप्ति में सहयोग करता है। इन सबसे मिलकर ही जीवन सम्पूर्ण है। एक की भी रिक्तता जीवन को अधूरा कर देती है। कार्यक्रम में इसी बात का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के गणमान्य सदस्य, अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक सभी साक्षी रहे । सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में हैड ब्वाॅय/हैड गर्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।