गाजियाबाद। मकर संक्रांति के पर्व पर प्रयास एक आशा संस्था द्वारा गाजियाबाद के अभयखण्ड, नीति खण्ड, न्याय खण्ड एवं दिल्ली सीमा पर स्थित विभिन्न स्थानों पर लगभग 600 लोगों व समाज के वंचित तबकों को खिचड़ी, फल, तिलकुट, मूंगफली, पॉपकॉर्न आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को विशेष कर पौष्टिक आहार दिया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्रमुख जयश्री सिंन्हा सहित ट्रस्टी सारिका, हनी वर्मा,स्मृति अनुपम, ऋचा सहायसदस्य सुशील कुमार, मनीष वर्मा, श्रुति गुप्ता, शालिनी घोष, संस्था के कानूनी सलाहकार अजय अमृतराज ,साउथ इंडियन बैंक की महा प्रबंधक प्रीति नैयर, वंदना, कृतिअग्रवाल आदि समाज के स्थानीय प्रमुख लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । संस्था ने इस अवसर पर घोषणा की है कि वह समय समय पर जरूरतमन्द लोगो कों नियमित रूप से पौष्टिक आहार का वितरण जारी रखेगी।