http//daylife.page
मनोहरपुर। सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने मनोहरपुर सहित आसपास के कई सरकारी कार्यालयो में दौरा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी एवं कार्य स्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति व कार्य निस्तारण सुनिश्चित करने तथा आमजन को निर्माण लोक सेवाएं उपलब्ध करवाने की संकल्पना के साथ संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा उप तहसील मनोहरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जहां किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई गई। उन्होंने उप तहसील परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तहसीलदार महेश ओला को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मौके पर तहसील के सभी कार्मिक उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने ग्राम पंचायत परिसर के बाहर फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की।