मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के आमलियों का बास में के.के कंप्यूटर का बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसरपंच पूजा कुलदीप, अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानद शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट अशोक कुमार व्यास, यूवा नेता महिपाल सिंह गुर्जर,पत्रकार जाफ़र खान लोहनी,पत्रकार रतन लाल मीणा थे। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ क़िया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज के तकनीकी युग में कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है। जीवन में विद्यार्थियों की सहायता के साथ ही उनके कौशल को विकसित करने के लिए स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है। निदेशक कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का लक्ष्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के माध्यम से कंप्यूटर पर कार्य करने के प्रत्येक चरण की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर कैलास बेनीवाल, गजानन्द वर्मा, राजू शर्मा, जगदीश प्रसाद गुर्जर, गणेश गुर्जर,नवीन केशुका,सहित कई लोग मौजूद रहे।