जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बांटे जरूरतमंदों को कम्बल


http//daylife.page

जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मानसरोवर के गायत्री नगर विस्तार में स्थित श्याम बाबा बाल्मिकी बस्ती में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। डॉ. कल्ला ने वहां संचालित ‘मां की पर्ण कुटी‘ परिसर में गरीब एवं कमजोर तबके की महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को कम्बल बांटे और उनके हाल-चाल जाने। इस अवसर पर ‘मां की पर्ण कुटी‘ की संचालिका श्रीमती सीमा वार्ष्णेय एवं रिन्यू पावर के वाइस प्रेसीडेंट मनोज गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।