पर्पल.कॉम सारा अली खान को अपना ब्रांड एम्बेेसडर बनाया

ब्रांड के टीवी विज्ञापन में सारा ‘ब्यूटी फॉर ऑल’ के सिद्धांत को साकार करती नज़र आयेंगी


http//daylife.page

मुम्बई।  भारत के प्रमुख ऑनलाइन ब्यूरटी डेस्टिनेशन, पर्पल.कॉम ने बॉलीवुड के नई पीढ़ी की अदाकारा सारा अली खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। परपल सुंदरता में रॉयल्टी को दर्शाता है। इम्पोरर्टेड सामग्रियों से तैयार होने के बावजूद इसके प्रोडक्ट किफायती और हर महिला की पहुंच में हैं। खूबसूरती हर किसी की पहुंच में हो, इस लक्ष्य के साथ परपल और सारा ने सहयोग किया है। उन्होंने महिलाओं की अंदरूनी खूबसूरती को निखारने के उद्देश्यं से यह कदम उठाया है। 

ब्रांड के नये लॉन्चख कैम्पेनन गो परपल में सारा अली खान ‘ब्यू टी फॉर ऑल’ पर आधारित सोच को ही दर्शा रही हैं। इसमें उनके विश्वस्तरीय प्रोडक्ट दर्शाये गये हैं, जिसमें 6000 मेकअप प्रोडक्ट् से लेकर उनके 5000 नैचुरल प्रोडक्ट शामिल हैं। 400 रुपये तक के इन प्रोडक्ट्स में एक्जॉ टिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। सारा ने 2 दिन के अंदर रिटर्न पॉलिसी के बारे में बताया, जिसमें ग्राहकों से कोई सवाल नहीं पूछा जायेगा। साथ ही उन्होंने परपल के पहले ऑर्डर की फ्री डिलिवरी के बारे में भी जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्हों ने यह भी बताया कि किस तरह हर महीने यह ब्रांड 300 नये ब्यू टी प्रोडक्ट लेकर आता है। 

पहली ब्रांड एम्बेेसडर बनने के बारे में, अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी बात रखते हुए कहा, परपल का मतलब है खूबसूरती जोकि सभी के लिए सुलभ हो और जिसमें सब शामिल हों। यह महिलाओं को अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने और उन्हें बड़े सपने देखने का मौका देता है, क्योंकि इसमें वह सबसे बेहतर नज़र आती हैं और सबसे खूबसूरत महसूस करती हैं। मुझे परपरल के साथ एक नये सफर की शुरुआत की बेहद खुशी है। यह मेरे लिये सम्माून की बात है कि मुझे इसका पहला चेहरा बनने का मौका मिला है। परपल के साथ जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है। 

इस घोषणा पर, मनीष तनेजा, को-फाउंडर एवं सीईओ, पर्पल.कॉम ने कहा, हमें इस बात की बेहद खुशी है कि सारा, परपल का चेहरा बनी हैं। उन्होंंने नये जमाने की महिलाओं के आत्मंविश्वा.स और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है। वह अपनी बात सामने रखती हैं, खरी हैं और उन्हें खुद पर पूरा यकीन है, जो उन्हें आज के जमाने की लड़कियों का एक बेहतरीन रोल मॉडल बनाता है। सारा, ग्राहकों को अपने अनूठे सफर के बारे में बताने के लिये प्रेरित करेंगी; ताकि हर घर तक खूबसूरती का यह तोहफा पहुंच सके। यह साझीदारी अपने ग्राहकों के साथ रिश्तोंर को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया अगला कदम है। हमें इस साझीदारी से काफी उम्मी दे हैं।

स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल ने इस चौतरफा कैम्पेेन का कॉन्सेबप्टा तैयार किया है और उसे बनाया है। कम्युननिकेशन की मजबूत योजना के साथ, परपल भारत के हिन्दील भाषी क्षेत्रों तक अपनी सोच को लेकर पहुंचेगा।