ज़ाफर खान लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। चारा लेने गई महिला के साथ मारपीट करने का मुकदमा स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ हैं। अमन कॉलोनी निवासी जुबैदा पत्नी हनीफ खान 7 जनवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे रामसिंह बाड़ीगर के घर माधोवेणी नदी नवलपुरा में चारा लेने पहुंची थी। वहां पर महिला के साथ बाबूलाल सैनी व इसके पुत्र कालूराम सैनी निवासी कुमारियों वाली ढाणी नवलपुरा दोनों ने अकेली महिला के साथ मारपीट की। जिससे महिला के सिर व कान का पर्दा फट गया और पसलियो में फ्रेक्चर हो गया।
पुत्र अनवर खान में बताया कि मेरी माताजी चारा लेने पहुची तो माताजी के साथ लात घुसो से मारपीट की। जिससे उनकी सिर पर गहरी चोट आई है और पसलियो पर लातो से मारपीट की पसली फ्रेक्चर हो गयी हैं। घटना स्थल से घायल महिला के परिजनों को सूचना मिली जिससे वे मोके पर पहुचकर घायल को राजकीय समुदाय चिकित्सालय में उपचार हेतु लेकर आये और उनका करवाया गया।
वहां डॉ. एस. एस. धनकड़ ने घायल महिला का चेकअप किया तो महिला के सिर पर चोट आने की वजह से निम्स में सिटी स्केन करवाने के लिए कहा।परिजनों ने घायल महिला का उपचार निम्स अस्पताल में करवाया जिसमें सिटी स्केन, एक्सरा, कान की जांच करवाई गई। घायल महिला के पुत्र ने बताया कि महिला के कुर्सी व लात घुसो से मारपीट की वजह से कान का पर्दा फट गया। इस मामले की जांच मनोहरपुर थाना हैड कॉन्स्टेबल लीलाधर कर रहे हैं।
हैड कॉन्स्टेबल लीलाधर कहते हैं : हैड कॉन्स्टेबल लीलाधर ने कहा कि थाने में मुकदमा दर्ज है। जैसे ही डॉक्टर की रिपोर्ट आती है हम कार्रवाई करेंगे।