सरपंच सुनीता प्रजापत ने जयपुर ग्रामीण सांसद को ज्ञापन दिया


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापत ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर कस्बे में चहुमुखी विकास की मांग की हैं। 

प्रजापत ने ज्ञापन में कचरा निस्तारण केंद्र खोलने शिव कॉलोनी की मुरलीधाम कॉलोनी में जीएलआर पानी की बड़ी टँकी बनवाने, टोल प्लाजा मनोहरपुर आबादी क्षेत्र में स्थित है जो कि नियम अनुसार 10 किलोमीटर में रहने वाले सभी चौपाया वाहनों का टोल नि:शुल्क करने और 1 किलोमीटर की परिधि में हाई मास्क लाइट लगाने, सर्विस रोड के गहरे गड्ढे का निर्माण करवाने, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवाने, अधिक फास्टैग मशीन लगवाने, टोल प्लाजा में होने वाली आमदनी में से कुछ प्रतिशत रुपए मनोहरपुर पंचायत के विकास के लिए खर्च करने, टोल प्लाजा में अधिक पेड़ पौधे लगाने, टोल प्लाजा के सर्विस रोड के दोनों ओर एनएचआई के द्वारा बनी नालियों में कचरा जमा होने से नालियां अटी पड़ी है जिसका निस्तारण कराने, टोल प्लाजा के अधिकारियों में मनोहरपुर के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने व टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन खाली रखी जाए इसमें एंबुलेंस एवं अति आवश्यक सेवाओं की गाड़ी आसानी से निकल सके। 

इसी प्रकार तोपचीवाड़ा में सर्व समाज श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण करवाने, हनुमान पार्क इंदिरा कॉलोनी में सामुदायिक भवन एवं चारदीवारी निर्माण कार्य करवाने, ग्राम पंचायत क्षेत्र की छात्राएं कन्या महाविद्यालय के अभाव से 10 किलोमीटर दूरी शाहपुरा अध्ययन करने जाती है जिससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होने के कारण सरपंच ने कन्या महाविद्यालय व छात्राओं की सुविधा के लिए महाविद्यालय खोलने का ज्ञापन सौंपा एवं ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक जाम लगता है यहां तक सीसी सड़क व सड़क के दोनों और बड़ा जाला निर्माण करवाना, सीसी सड़क निर्माण कार्य एन एच 8 से नित्या वाली ढाणी से अंबेडकरनगर तक निर्माण कार्य छोटी ढाणी को ग्राम पंचायत से जुड़ जाती है, अनुसूचित जाति बस्ती अंबेडकरनगर में बहुउद्देश्य निर्माण करवाने, इंदिरा कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण एवं पुस्तकालय परिसर बनाने की मांग की है।