72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

स्थानीय रा उ मा विद्यालय में  सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति, उप सरपंच श्रीमती पूजा बेनीवाल, प्रिंसिपल रामचन्द्र बुनकर, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, समाज सेवी शंकर प्रजापति, सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रजापति, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल आदि द्वारा ध्वजारोहण किया गया!

सरपंच ने कहा कि विविध धर्मों आस्थाओं और संस्कृतियों को एक साथ लेकर चलने वाले हमारे गणतंत्र पर हमें गर्व है। इसी प्रकार जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियन्ता कार्यालय में सहायक अभियंता आशीष डंगायच के मुख्यातिथ्य व कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार कुमावत की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। 

इसी प्रकार जयपुर डिस्कॉम खोरा लाडखानी के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में दीपक मिश्रा, जयपुर डिस्कॉम चंदवाजी में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में रणवीर सिंह यादव, ग्राम पंचायत नवलपुरा के कार्यालय में सरपंच श्रीमती सीता देवी यादव, ग्राम पंचायत मनोहरपुर के कार्यालय में सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति, ग्राम पंचायत खोरा लाडखानी के कार्यालय में सरपंच ईशवर चोधरी ने भाग लिया। 

इसी प्रकार शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल मुख्य आतिथ्य, उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा की अध्यक्षता व नगरपालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित उपखण्ड स्तरीय 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में रामपुरा निवासी कोबरा बटालियन शहीद मुकेश कुमार बुनकर के पिता एवं पूर्व सरपंच रामपुरा रामसहाय बुनकर,भाई विकास बुनकर,पुत्र ब्रजेश कुमार बुनकर, वीरांगना बीना देवी, पुत्री मोनिका, ऋषिका, ममता आदि का माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही अतिथियों ने शहीद परिवार की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।