हेमंत यादव रहे 16 सौ मीटर दौड़ के विजेता
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के हौद की पाल स्थित खेल स्टेडियम पर शुक्रवार को सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के 51वे जन्मदिवस के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश के मुख्य अतिथ्य व सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापति की अध्यक्षता में खेलकूद व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कोटपूतली के हेमंत यादव 16 सौ मीटर की दौड़ में अव्वल रहे। वही चंदवाजी के अनिल कुमार जाट दूसरे स्थान पर व हंसराज चोमू तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को वार्ड पंच बिमला बेनीवाल की ओर से ट्रॉफी भेंट की गई।
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद पूरणमल बेनीवाल, नंदलाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष संतोष माधानी, मीडिया प्रभारी प्रह्लाद गुर्जर, संजय शर्मा, मोनू चौधरी, भामाशाह भगवान सहाय बेनीवाल, टोल प्लाजा मैनेजर इमरान खान, वार्ड पंच किशन जिंदल, श्यामसुंदर प्रजापत, शंकर लाल प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। सरपंच की ओर से सभी को लड्डू वितरित किए गए।