कोरोना से निजात की दुआएं की


http//daylife.page 

(जाफ़र खान लोहानी)

मनोहरपुर। सीकर जिले की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी के सञ्चालक मोहम्मद साजिद हुसैन क़ादरी ने हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में आकर देश और दुनिया में फैली महामारी कोरोना के खात्मे की अल्लाह से दुआएं की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कादरी ने बाबा के फूल पेश कर मान मनुहार की और पुरे भारत देश की खुशहाली के लिए दुआएं की। ग्रामीणों द्वारा कादरी का स्वागत किया गया।