लेखिका : रश्मि अग्रवाल
नजीबाबाद, 9837028700
http//daylife.page
हे ईश्वर बीते वर्ष की अच्छी व कड़वी यादें भी आपके द्वारा घटित हुईं और आने वाले नववर्ष की रचना भी आपके ही द्वारा होगी। इसलिए हम सभी को जो मिला या मिलेगा... उसके लिए, जिनके माध्यम से प्राप्त हुआ या होगा उनका आभार व्यक्त करते हुए यही मनोकामना रखते हैं कि आने वाला वर्ष, हमारे दामन के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व को वह शक्ति प्रदान करे जिसके द्वारा प्रत्येक जनमानस बुद्धि, विवेक, सभ्यता, संस्कार एवं प्रकृति का बालक बनकर कार्य करे ताकि आगामी कामना करते समय, हमारा दामन सिकुड़ा न हो।
नववर्ष की अनन्त शुभकामनाएँ...!!!