मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर में लगने वाले थड़ी - ठेले वालो से अब पंचायत शुल्क वसूलेगी, इस बाबत सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित पाक्षिक बैठक में प्रस्ताव लिया गया हैं। ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट ने बताया कि थड़ी - ठेले वालो से मनोहरपुर बस स्टैंड, गाँधी चोक सहित सभी जगह लगने वाले थड़ी से पंचायत 500 रुपये प्रतिमाह एवं ठेले से 300 रुपये प्रतिमाह लेने का निर्णय लिया है जो 1 जनवरी 2021 से शुरु होगा।
वार्डपंचों ने अवगत करवाया की पूर्व में आयोजित पाक्षिक बैठक में निर्णय लिया गया था जिस वार्ड में सफाई का कार्य किया जाएगा उस वार्ड के वार्डपंच से हस्ताक्षर करवा जाएगा लेकिन उक्त प्रस्ताव पर अभी तक अमल नही किया गया। वार्डपंचों ने प्रस्ताव लिखवाया की पंचायत के खाते में कितनी धनराशि है और 18 अक्टूबर से आज तक किसी मद में कितना रुपया खर्च किया गया इसके बारे में कोरम को अवगत करवाया जाये। निजी आय के स्रोत क्या है एवं निजी आय के स्रोत क्या है। प्रीतम सोनी सहित अन्य वार्ड पंचों ने सरपंच को पत्र सौंपकर ईमित्र संचालक पर मनमर्जी करने व गैर वसूली करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।
वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने नालियों की सफाई नही होने एवं कचरा समय नही उठाने के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बस स्टैंड से गाँधी चौक तक हो रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही।जिस पर वार्डपंच ताराचंद, मनोज कुमार, सलिम खां की तीन सदस्य कमेठी बनाई गई। इस दौरान थड़ी - ठेले वालो से बाजारी वसूलने के लिए थड़ी - ठेले वालो का सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया इस दौरान सर्वे कमेठी में प्रीतम सोनी, राहुल प्रजापत, मनोज कुमार की कमेठी का गठन किया गया। मोहन लाल संतका ने अवगत करवा की 16 मार्च 2016 के अनुसार ग्राम पंचायत के पास 1117 वर्ग हेक्टर गैर मुमकिन भूमि थी जिसको एन आठ से आधिग्रहण कर ली थी।जिसमे कुछ मुआवजा दे दिया गया था जिसमे शेष रहे लोगो को मुआवजा देने के लिए पंचायत को पत्र लिखा है। इस दौरान कई वार्डपंच मौजूद थे।