चौमू के चहुमुखी विकास के लिए नोरिन खान को विजयी बनावे : खुर्शीद आलम

 


http//daylife.page

चौमू। समाज सेवी खुर्शीद आलम ने कहा कि चौमू में चहुमुखी विकास की गंगा बहाने के लिए व चौमू के सौंदर्यकरण के लिए चौमू की नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नौरीन खान को अपना मत व समर्थन देंकर विजयी बनावे यह शब्द खुर्शीद आलम ने प्रचार के दौरान उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

खुर्शीद आलम ने कहा कि भाजपा ही जनता के दुःख दर्द में सदैव काम आती हैं ऐसे में अगर भाजपा का चेयरमेन बनता हैं तो विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि नोरिन खान कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार व दयालु हैं जो कि भाजपा प्रत्याशी हैं इसको अपना मत व समर्थन देकर भारी बहुमत से विजयी बनावे। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।