मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का किसान अपनी ताकत को पहचाने ओर एक जुटता का परिचय दे। कृषि बिल में तीन कानून बनाये गए है, अगर ये कानून पास हो गए तो क्षेत्र का किसान सड़क पर आ जायेगा उसके पास जमीनें नही रहेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षो में किसान की हालत दयनीय होती जा रही है न तो किसान को समय पर बीज मिल पाता है और ना ही समय पर खुद की फसल खरीदने के लिए ना ही खरीद केंद्र मिल पाता है जिसके चलते किसान अपनी जमीन बेचने पर मजबूर है। उन्होंने उपस्थित किसानो से कहा कि जिस प्रकार हरियाणा और पंजाब का किसान कृषि बिल के विरोध में अग्रणीय है उसी प्रकार राजस्थान के किसान को भी अधिकः से अधिकः संख्या में दिली की ओर कूच कर यह बताना है कि राजस्थान का किसान भी पीछे नही है।
उन्होंने राजस्थान से 2 लाख से अधिक किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर कुच करने के लिए कहा। कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने सम्बोधित किया। इस दौरान पुलिस प्रसाशन भी मुस्तेद रहा। इस मौके पर भामाशाह डीके सोनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, यतीश चौधरी (शाहपुरा विधानसभा), मुकेश गौरा, समाज सेवी कैलाश चंद जाट, गिरधारीलाल जाट, लोकेश सामोता, जितु काकोडिया, रवी दादरवाल, विक्रम पलसानिया, इन्द्राज डूडी, गोपाल चाहर, विक्रम देवन्दा आदि मौजूद रहे।