http//daylife.page
देश-दुनिया में जैसे ही क्रिकेट जगत में 20-20 आया तो खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर आ गया। लेकिन वर्ष 2020 आया तो दुनिया के लिए बहुत ही दुःखद सन्देश लेकर आया जिसने दुनिया भर की नींद उड़ा दी और महामारी की शुरूआत देकर हर इंसान को डरा दिया। वैज्ञानिक लोग इसका इलाज खोजने लगे। बीमारी को नाम दिया गया कोरोना (कोविड-19) जिसके उपचार में शुरू से काबू पाने के प्रयास विश्वस्तर पर होने लगे। लगा जैसे पूरी दुनिया एक हो गई हो। इंसानियत को बचाने के प्रयास हर कोई कर रहा था।
तमाम दुनिया की सरकारें वैज्ञानिकों और साइंस की ओर बचाव की मुद्रा से देखने लगी लेकिन यह महामारी बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे को अपनी गिरफ्त में लेती नज़र आने लगी। सरकारों ने वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों की सलाह से मानव जाति को बचाने के ल;लिए प्राथमिक उपचार के तहत इंसान को इंसान से दूर रहने, मास्क लगाने और नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दी। साथ ही दुनिया की रफ़्तार थम सी गई। लॉक डाउन किए जाने लगे। तमाम राष्ट्राध्यक्षों को नागरिकों में भरोसा और सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्र को सम्बोधित किया जाने लगा। आप सब सुरक्षित रहें यही हमारा प्रथम कार्य और फ़र्ज़ है।
इस भयंकर महामारी से संघर्ष करने और नागरिकों को बचाने के लिए चिकित्साकर्मियों, मेडिकल डिपार्टमेंट, सिक्योरिटी फोर्सेज, पुलिस, सफाईकर्मी और आवश्यक सरकारी मशीनरियों को लगाया गया ताकि इस महामारी के संभावित खतरों से अवाम लोगों को बचाया जा सके। ऐसा ही हुआ और हो रहा है इस सभी सर्विसेस से जुड़े लोगों को घरवालों की भी फ़िक्र नहीं करते हुए देश के हर नागरिक को बचाने के लिए अपने-अपने दायित्व को अंजाम देते रहे। अनेक स्टेप्स से गुजरते गुजरते महामारी धीरे धीरे काबू में आती नज़र आने लगी। हालात की समीक्षा कर समय, रहन सहन, कारोबार में रियायतें दी जाने लगी।
दिसम्बर आते आते दुनिया में वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों की ओर से शुभ संकेत आने लगे और दुनिया में मानवता को बचाने के लिए जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने के समाचार मिले। लेकिन न जाने कब तक कोरोना की गाइड लाइन्स दुनिया को माननी पड़ेगी। मन से 2020 के लिए यही निकलता है "तुम को न भूल पाएंगे"। ईश्वर दुनिया को बहुत जल्द इस महामारी से निजात प्रदान करे इन्हीं कामनाओं के साथ सभी पाठकों शुभचिंतकों और अवाम को वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।