मनोहरपुर में मनीष यादव के जन्मदिन पर 1553 यूनिट रक्त एकत्रित


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के टोल प्लाजा के पास बने नवनिर्मित दी वंडरलैंड पार्क में कांग्रेस नेता मनीष यादव के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी तादाद में लोगों ने जमकर रक्तदान के लिए जोश दिखाया।


   दी वंडर लैंड वाटर पार्क में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। शिविर में एसएमएस, पुष्पा, दुसाद, अनुकम्पा ब्लड बैंक सहित 7 टीम पहुँची। जिन्होंने कार्यकर्ताओ की शारीरिक जाँच की एवं रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया। शिविर में 1125 यूनिट रक्त एवं 428 यूनिट प्लाज्मा कोरोना एवं डेंगू के मरीजो के लिए एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर विधायक इंद्राज गुर्जर मोके पर पहुँचे जिन्होंने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नही है इस दौरान उन्होंने सभी लोगो से ऐसे पुनीत कार्यो में आगे आने के लिए कहा कांग्रेस नेता मनीष यादव ने कहा कि जिस उत्साह के साथ कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान किया है वे उनके आभारी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा 15 वर्षो से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर कार्य करने की बात कही। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिसा लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए टोलिया बनाकर 51-51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

समारोह में वंडर लैंड पार्क के मालिक रशीद अहमद एवं कांग्रेस के युवा नेता तौशिफ अहमद ने आगंतुकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई एवं मनीष यादव का माल्यार्पण के साथ साफा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, समाजसेवी व पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष डीके सोनी, सीताराम ठुकराण, धर्मसिंह यादव, श्याम सुंदर प्रजापत, पपू पायला, राधेश्याम गुर्जर, अर्जुन मोहनपुरिया, बंशीधर घोरेठा, प्रभुदयाल सराधना, लोकेश मीणा, मदन सिंह,राजू गुर्जर, सहित कई लोग मौजूद रहे।