रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। नवभारत सेवा संस्थान के तत्वावधान मे 18 नवम्बर को होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन व संस्थान के संरक्षक राम सिंह दादरवाल द्वारा लिखित सरला संस्कृत पुस्तक का विमोचन रक्तदान शिविर स्थान अनुक्शा स्किल सेंटर पर हुआ। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजरोली सरपंच मदन बाबाजी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व खेजरोली चौकी इंचार्ज नंदलाल जांगिड व नवभारत सेवा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।