पंचायत चुनाव : चार चरणों में होंगे 3 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर

राजस्थान में पंचायत चुनाव-2020


21 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने 2767 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19213 उम्मीदवारों ने 20838 नामांकन पत्र किए दाखिल
10 नवंबर को होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे



जयपुर से सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 


http//daylife.page


जयपुर। राजस्थान में 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने 2767 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19213 उम्मीदवारों ने 20838 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव चार चरणों में होना है।


राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। 9 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए।  


मेहरा के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।


चार चरणों में होंगे 
चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। 


2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त के अनुसार प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालौर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन जिलों में 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख, 87 हजार, 9 सौ 46 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे।