छारसा ग्राम सभा मे विकास कार्यो का प्रस्ताव लिया गया


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत छारसा में सरपंच राधेश्याम वशिष्ठ की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमे विकास कार्यो का प्रस्ताव लिया गया। ग्राम सभा में 2021 व 22 की विकास योजना का अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा में विकास के कई प्रस्ताव लिए गए जिनका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 


इनमें ग्राम छारसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छारसा में कक्षा 11 व 12 में कृषि विज्ञान चालू करवाने का प्रस्ताव लिया गया।


पेयजल की व्यवस्था के लिए 2 थ्री फेस व 3 सिंघल फेस बोरिंग करवाने के प्रस्ताव लिए गए। किसान सेवा केंद्र एवं अनाज भंडार स्वीकृति के लिए प्रस्ताव लिया गया। सरपंच ने इसकी आवश्यकता एवं क्षेत्र के किसानों के हित में जरूरी बताया। गांव में सफाई व विद्युत रोशनी के लिए प्रस्ताव लिया गया। 


इस अवसर पर ग्राम सभा में सभी वार्ड पंच, उपसरपंच, ग्राम विकास अधिकारी रामधन जलथुरिया, कनिष्ठ लिपिक सावित्री देवी, हल्का पटवारी राम किशन उपस्थित थे। शाहपुरा पंचायत समिति के प्रतिनिधि के रूप में गणेश नारायण शर्मा सहायक विकास अधिकारी शाहपुरा उपस्थित थे।