http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत घटवाड़ी के सरपंच बाबूलाल मीणा ने कहा आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखें इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता हैं यह शब्द मीणा ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
मीणा ने कहा कि तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुन्दर बनाए, किसी को अपशब्द ना कहें, आपसी टकराहट व द्वेषता को छोड़कर शांति का दामन थामे रहे, अपनों के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखे। इस अवसर पर मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, जाफर खान लोहानी, मोहसिन खान, बुन्दू लुहार आदि उपस्थित थे।