बजरी से भरे 8 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

 अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की कारवाई


ज़ाफर लोहानी की रिपोर्ट 

http//daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एस कोट के तहत बजरी माफियाओं के खिलाफ कारवाई करते हुए रविवार को बजरी से भरी 8 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर कोटपूतली खनिज विभाग को नियमानुसार कारवाई के लिए लिखा है। प्रशिक्षु आरपीएस रतना राम देवासी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बजरी माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन एक्स कोट के तहत कारवाई करने के लिए सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त आदेश दे रहे है।

इसके तहत कोटपूतली एसपी रामकुमार कस्वा एव डीएसपी सुरेंद्र कृष्णनियां के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहरपुर  प्रशिक्षु रतना राम देवासी द्वारा बजरी माफियाओं की धर पकड़ के लिए नियमति रूप से गस्त की जा रही है।गस्त के दौरान रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से बजरी ले जाई जा रही है जिस पर पुलिस की एक टीम रतना राम देवासी,एएसआई लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल प्रकाश, राजेन्द्र, लेखराम, सुभाष की टीम बनाकर  बजरी परिवहन करने वालो की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी की गई।

नाकाबन्दी के दौरान नेशनल हाइवे सर्विस लेन से बजरी से भरे 8 टेक्टर ट्रॉलियां आती दिखाई दी जिनको जाप्ते की मदद से रुक वाया गया तो तीन टेक्टरों चालक भाग गए । टैक्टरों के चालको से ट्रॉली में बजरी खरीद के सम्बंध में बजरी खनिज के निर्गमन के सबंध में रवन्ना टीपी के बारे में पुछताज की गई तो उनके पास कोई रवन्ना टीपी नही पाया गया।ट्रॉली चालको के पास बजरी के सबंध में कोई कागज नही होने पर पुलिस से सभी टैक्टरों को अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में जप्त कर लिया एवं नियमानुसार कारवाई हेतु खनिज अभियंता कोटपूतली को अवगत करवाया जिस पर वह मोके पर पहुँचे ओर टेक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ कारवाई की। उक्त कारवाई में कॉस्टेबल सुभाष व राजेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अवैध बजरी परिवहन करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं।