http//daylife.page
जयपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्मतिथि 14 नवम्बर को जयपुर के रामनिवास बाग में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कोराना के मद्देनजर होने वाले सादगीपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथि यहां स्थित पं. नेहरू की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय कर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना एवं हैंड सैनिटाइजेशन सहित कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।