http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पद्मश्री ओलंपियन सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के मनोहरपुर आगमन पर टोल प्लाजा मनोहरपुर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चुनड़ी ओढाकर कर स्वागत किया गया। साथ में युवा नेता प्रवीण व्यास का भी साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रामधन गुर्जर (धनजी), अजय बेनीवाल, प्रकाश बेनीवाल, श्याम लाल बेनीवाल, अफसर खान, निसार खान, शंकर दुलारिया, पुरुषोत्तम बेनीवाल, बंशीधर मीणा, ओमप्रकाश हरितवाल, धर्म वीर गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, भगत, दिनेश सराधना, मुकेश कुमार तंवर, राकेश पलसानिया आदि अनेकों कांग्रेस जन मौजूद रहे।