http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। समाजसेवी मोहसिन खान व बुंदू लुहार ने क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल व सरपंच से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। इन्होंने बताया कि उतपादी बंदर छतों पर सूखते हुए कपड़ों को फाड़ जाते हैं दिस डीस एंटीना को काटकर तोड़ जाते हैं और मोबाइल आदि को उठाकर ले जाते है।
जब महिलाए खाना बनाती हैं उस समय यह बंदर आते हैं और रोटियां लेकर भाग जाते हैं। बंदरों के डर से ग्रहणीया ऊपर छत पर जाने से कतराने लगी है। उन्होंने बताया कि बन्दरों के द्वारा कई लोगों को काट खाने से वो नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच ने इनको पकड़वा कर अन्य स्थानों पर छुड़वा दिया था लेकिन पता नहीं किसी ने वापस लाकर इनको यहा पर फिर से छोड़ दिया हैं जिससे आम जनता परेशान हो रही है।