महला के स्थानांतरण से उपभोक्ता व कर्मचारी मायूस हुए


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राजेश महला का स्थानांतरण मनोहरपुर से अमरसर हो गया है। इससे ग्रामीण जनता व कर्मचारी मायूस हो गए है। 


ग्रामीण जनता ने बताया की महला कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी और ईमानदार है। इनके अच्छे व्यवहार से सभी उपभोक्ता खुश हैं। ये कर्मचारियों को अपना परिवार समझते हैं। निगम हित मे सदैव कार्य करते रहे हैं इनसे सभी लोग खुश हैं। इनके स्थानांतरण से उपभोक्ताओ व कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई हैं। ग्रामीण जनता ने क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल से महला को पुनः मनोहरपुर में लगवाने की पुरजोर मांग की हैं।