क्या आप पार्षद प्रत्याशी हैं तो अपने बारे में हमें लिख भेजे


पार्षद की जंग, अपनों के संग 


http//daylife.page 


जयपुर। नगर निगम चुनावों में क्या आप भी अपना भाग्य आजमा रहें हैं ? यदि हाँ तो आप अपने वार्ड के बारे में एवं स्वयं क्या कुछ नया या अधूरे पड़े कामों को प्रमुखता से करना चाहेंगे। हम आपके बारे में प्राप्त बायोडेटा को आपके वार्ड की स्टोरी बनाकर वेबपेज पर प्रकाशित करेंगे ताकि हजारों लोग आपके विचारों से अवगत हो सके। तो आप किसी भी पार्टी, दल या निर्दलीय प्रत्याशी हों, लेकिन हैं तो एक ही वार्ड मोहल्ले के बाशिंदे यानि एक वार्ड एक परिवार। प्यार और स्नेह के साथ चुनावी दंगल में उतरे, नफरत से नहीं। क्योंकि हार जीत कोई मायने नहीं रखती। जहाँ आपको जीतकर भी रहना है और हार कर भी। डे लाइफ आपको अपने वेब पेज पर भरपुर कवरेज देगा। हो सके तो प्रत्याशी अपना बायोडेटा एवं फोटो मैटर स्टोरी के साथ भेजे। 
आप हमें मेल कर सकते हैं या व्हाट्सएप्प से भी भेज सकते हैं mail : officedaylife@gmail.com या whatsapp 9461666671