http//daylife.page
मनोहरपुर-शाहपुरा (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम बिदारा में गुरुवार को राजकीय डीबी जनरल जिला अस्पताल चुरू से जिला क्षय रोग पर्यवेक्षक पद से 38 वर्षीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पंच प्रभुदयाल बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, कृष्ण कुमार निमोरिया आदि के नेतृत्व में सेवानिवृत्त सुवालाल बुनकर को साफा, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर, डॉ. अम्बेडकर का छायाचित्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने कहा कि चिकित्साकर्मी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते जब तक उनकी धड़कने चलती है वह लोगों की सेवा करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनकर का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इनकी कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से की गई सेवा हम सभी के लिए प्रेरणादायी है साथ ही बुनकर अत्यंत विनम्र व हंसमुख स्वभाव के धनी हैं इन्होंने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा व समाजिक कुरूतियों को दूर करने एवं समाज कल्याण के कार्य भी किये है। इस अवसर पर सुरेश कुमार चोपड़ा,लोकेश डुचानिया बैंक अधिकारी, प्रितम वर्मा कनिष्ठ लिपिक, मुकेश कुमार बुनकर, उर्वशी ब्रजवाल कनिष्ठ लिपिक, दिनेश कुमार बुनकर, दर्शन राज वर्मा, हार्दिक वर्मा, प्रक्षय ब्रजवाल, सुशीला वर्मा प्रधानाध्यापक, विशाल चौपड़ा सहित परिवारजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।