http//daylife.page
डिश टीवी इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म वाचो ने एक आकर्षक एवं भागीदारीपूर्ण क्विज कॉन्टेस्ट ‘वाचो और जीतो’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह कॉन्टेस्ट रोजाना चलेगा और इसमें वीकेंड्स पर अतिरिक्त बोनांज़ा ऑफर्स भी होंगे। हर क्विज में खास सवाल होंगे, जिन्हें पूरे दिन आवधिक अंतरालों पर इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के साथ ही डिश टीवी तथा डी2एच पर प्रसारित किया जाएगा। यूजर वाचो एप या वेबसाइट watcho.com पर लॉग इन कर इसमें भाग ले सकते हैं और अपने रिस्पॉन्स सबमिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि वाचो अपने यूजर्स को अभिनव और जुड़ाव बनाने योग्य कंटेन्ट का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाचो का कंटेन्ट उसके सब्सक्राइबर्स के लिये पहले से ही एक सौगात है और यह कॉन्टेस्ट वाचो को अपने सब्सक्राइबर्स के साथ जुड़ने और भागीदारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा। ट्रिविया क्विज विभिन्न विषयों पर आधारित होगी, जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और वाचो पर आने वाले लोकप्रिय शोज। एप पर एक लीडर बोर्ड के माध्यम से रोजाना तीन विजेताओं की घोषणा की जाएगी। क्विज के विजेताओं के नाम सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से और डिश टीवी तथा डी2एच प्लेटफॉर्म्स के वाचो चैनल पर बताए जाएंगे।
इस कॉन्टेस्ट के बारे में सुखप्रीत सिंह, कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वाचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक प्लेटफॉर्म के तौर पर वाचो कंटेन्ट के पैसिव कंजम्पशन से बहुत आगे है और कई स्तरों पर अपने यूजर्स से जुड़ने की कोशिश करता है। इसके द्वारा वे अपना कंटेन्ट बना सकते हैं, यह अपना टैलेंट दिखाने में उनकी मदद करता है और सक्रिय भागीदारी के लिये यूजर्स को खुश भी करता है। वाचो ने हमेशा अपने सब्सक्राइबर्स को कंटेन्ट का विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो देने का लक्ष्य रखा है। सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की कंटेन्ट सर्विस देने के इस लक्ष्य ने वाचो को अच्छी बढ़त के लिये सक्षम बनाया है और वाचो ने अपने सब्सक्राइबर्स के बीच अपनी छाप छोड़ी है। इस प्लेटफॉर्म पर ‘वाचो और जीतो’ के लॉन्च के साथ हम उनके लिये एक भागीदारीपूर्ण टूल की पेशकश करेंगे और इस प्लेटफॉर्म को अपनाने का एक नया कारण देंगे, जिससे न केवल उनका मनोरंजन होगा, बल्कि उन्हें रोजाना रोमांचक ईनाम जीतने का मौका भी मिलेगा।’’
अपने ग्राहकों को देखने के लिये बेजोड़ कंटेन्ट मुहैया कराने के अपने लक्ष्य के अनुरूप, इस प्लेटफॉर्म ने हाल ही में अपनी यूजर-जनरेटेड कंटेन्ट पेशकश ‘‘वाचो स्वैग’’ को भी लॉन्च किया है। वाचो सभी जोनर्स में स्नैकेबल कंटेन्ट का अनूठा संग्रह लेकर आया है। इसके द्वारा कई ओरिजिनल शोज की पेशकश की गई है। इनमें इट्स माय प्लेज़र, 4 थीव्स, लव क्राइसिस, अर्द्धसत्य, मोर्चुएरी, छोरियाँ, राख्ता चांदना जैसी वेब सीरीज और लुक आई कैन कुक, बिखरे हैं अल्फाज़, आदि जैसे ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज शामिल हैं।