सेवा सप्ताह के तहत युवाओं को बांटे प्रोटीन के डिब्बे


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपाइयों द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान कस्बे के बिशनगढ़ मोड़ स्थित होद की पाल खेल स्टेडियम पर सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा भिजवाए गए प्रोटीन के डिब्बों का वितरण समारोह किया गया।


इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे आना होगा। उन्होंने सेवा सप्ताह के दौरान सांसद द्वारा भिजवा आओगे प्रोटीन के डिब्बों के वितरण के काम को युवाओं के लिए प्रेरणा दाई व ऊर्जा दाई बताया। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार खान चौहान, जिला उपाध्यक्ष संतोष  माधानी, पूर्व मंडल महामंत्री एडवोकेट उपेंद्र कुमार आत्रेय, युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत पंच, नंदलाल गुर्जर, समाजसेवी भगवान सहाय बेनीवाल ने कहा कि भाजपा की रीति नीति राष्ट्र निर्माण को समर्पित है। इस मौके पर करीब 120 युवाओं को प्रोटीन के डिब्बे वितरित किए गए।