http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक बरसाती नाले पर अतिक्रमण करने की नीयत से थड़ी रखने वाले दो जने रुढमल मेहरा पुत्र महेश मेहरा व रामचन्द्र सैनी पुत्र महादेव सैनी को पंचायत ने नोटिस थमाया है। जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट ने बताया कि दो जनों को नोटिस थमा दिया है व बीडीओ रामचन्द्र मीणा से मिलकर थड़ी हटाने की शीघ्र कार्यवाही की जायेंगी।