http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय पुरानी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में कुछ दिनों पहले हुई बारिश से महाविद्यालय के ग्राउंड में बारिस का पानी एकत्रित हो गया जिसको लेकर महाविद्यालय के छात्र व ग्रमीणों ने पंचायत के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश जताया।
वही छात्र नेता रिक्की शर्मा ने बताया कि एक तरफ सरकार व नेता लोग बोलते है कि खेलोगे तभी तो रहोगे फिट लेकिन अभी तक नही तो पंचायत ने सुध ली हैं और ना ही महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी सुध ली हैं इसको लेकर यहाँ ग्रामीणों व महाविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है। छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास गुर्जर ने बताया कि शाम को यहाँ बहुत युवा खेल खेला करते थे लेकिन अब यहाँ इस पानी से ना खेलना होता है और इस से बीमारी फैल रही है लेकिन प्रशासन मोन है इस लिए पंचायत प्रसासन व महाविद्यालय इसको जल्द साफ करवाएं। इस अवसर पर राजेश गुर्जर, मुरारी गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, लोकेश यादव, रामजीलाल गुर्जर, राहुल गुर्जर, अशोक गुर्जर, सुनील यादव, अशोक यादव, कृष्ण टाटला, राहुल जाट आदि मौजूद रहे।