हम जन्मदिन पर 11 पेड़ अवश्य लगाएं : अग्रवाल


http//daylife.page


मनोहरपुर। सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के संचालक इंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पेड़ों का इंसान के जीवन में बड़ा महत्व है। यह बात उन्होंने ने बस स्टैंड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुआत करते हुए कहे।  


अग्रवाल ने कहा कि कई वृक्ष ऐसे भी होते हैं जो लाखों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि शुद्ध वातावरण के लिए हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर कम से कम 11 पेड़ जरूर लगाएं। अग्रवाल यह भी बताया कि वातावरण को शुद्ध रखने के कारण ही मनुष्य का जीवन स्वस्थ और सुरक्षित रह सकता है और अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है इन्ही वृक्षों के कारण ही पक्षी अपना जीवन यापन करते हैं। 


इस अवसर पर अमरूद, अनार, चिकू, अशोक, निम्बू व नीम का पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मोहन झझोडीया, नरेंद्र हलवाई,अमित जोशी, हेमंत कुमार सेन आदि लोग मौजूद थे।