http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच ने कहा कि अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते हैं यह शब्द डंगायच ने विद्युत विभाग के ग्रेड परिसर में आयोजित "विदाई समारोह" में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। डंगायच ने कहा कि आपसी प्रेम, स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करते हुए सतर्कता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि निगम को लाभ पहुंचाने के लिए सदैव तैयार रहें और सावधानीपूर्वक कार्य को अंजाम देवे। कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीणा ने कहा कि इन कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय रही है, यह जिस भी विभाग में जाएंगे वहा भी सराहनीय कार्य करेंगे। राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चौधरी, कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया, कर्मचारी नेता महिपाल पोसवाल, कर्मचारी नेता मोहन लाल चौधरी आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।
उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश गुर्जर का शाहपुरा के बिजीलेंस में स्थानांतरण हुआ है और महेश कुमार यादव का शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक में चयन हो जाने पर इन्होंने ऊर्जा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। इस अवसर पर राकेश चोधरी, हरीश शर्मा, चेतन कुमार सेन, रामावतार यादव, पप्पूराम गुर्जर, सुभाष गुर्जर, गणेश कुमार, मुकेश जाट, ग्यारसी लाल, जयसिंह गुर्जर, मनोज सैनी, जगदीश गुर्जर, महावीर प्रसाद चोहान, धूणी लाल प्रजापति, नरेंद्र वर्मा, नरेंद्र योगी, नाथू राम गुर्जर, बदरी गुर्जर आदि उपस्थित थे।