टोल प्लाजा मनोहरपुर से पिस्टल तानकर फास्टैग मशीन ले उड़े

टोलकर्मी की कनपटी पर पिस्टल तानकर फास्टैग मशीन ले उड़े



daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। टोल प्लाजा मनोहरपुर पर शुक्रवार रात्रि को तीन अज्ञात नकबजनो ने टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक तानकर करीब एक लाख रुपये के कीमत की फास्टैग रीडिंग मशीन ले उड़े। इस दौरान टोलकर्मियों ने उनका पीछा किया तो उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी। बाद में टोलकर्मियों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। टोल कर्मचारी रतनपुरा निवासी रोहिताश जाट ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात तक नाकाबंदी करवाकर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश करती रही। 


 घटना की जानकरी देते थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने नकाब पहन रखा था वे लाइन नम्बर 9 ओर 10 पर  फास्टटैग कर रहे टोलकर्मी रोहिताश के पास आकर खड़े हो गए। उन्होंने 10 मिनट रैकी करने के बाद रोहिताश से फ़ास्टटैग मशीन छीनने की कोशिश की। जब  कर्मचारी ने उनका मुकाबला किया तो उन्होंने टोलकर्मी की कनपटी पर बंदूक तान दी ओर फास्टटैग मशीन छीनकर अपने तीसरे साथी जो पहले से कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़ा था उसके साथ फरार हो गए। जब टोल के अन्य कर्मियों ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के गोली नही लगने से बड़ा हादसा टल गया।



बाद में टोलकर्मीयो ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णनिया व थाना प्रभारी रामस्वरुप बैरवा मोके पर पहुँचे ओर नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने सुबह एक खेत से बाइक एवं उसमें रखा देशी कट्टा बरामद कर लिया। इधर सुबह कई घण्टो तक टोलकर्मियों एवं पुलिस ने सर्विस रोड के आसपास फास्टैग मशीन को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन फास्टैग मशीन नही मिली। पुलिस  टोल प्लाजा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं।


टोल प्लाजा मनोहरपुर के प्रबंधक इमरान खान का कहना है कि रात्रि में टोल पर कार्य कर रहे कर्मचारी पर बंदूक तान कर तीन नकाब जन फास्टैग मशीन को ले गए। जिनकी मनोहरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। थाना पुलिस ने आरोपियों की बाइक एवं उसमें रखा फायरिंग में काम में लिया गया देसी कट्टा बरामद कर लिया है। फास्ट टैग मशीन की तलाश जारी है।