तेज बारिश के चलते रास्ते में गिरा पेड़


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत खोरालाडखानी व आसपास के गांव में कल शाम आई तेज बारिश के कारण रात के समय में गुलमोहर का हरा पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने के दौरान किसी तरह का कोई  हादसा नहीं हुआ। तेज बारिश होने के कारण आम रास्ते में राहगीरों की आवाजाही कम रही। जिस वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह स्थानीय निवासी धोला राम ने अपने घर के बाहर सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर आम रास्ते से हटवाया। जिससे आम रास्ते में राहगीरों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।