जनता को राहत पहुंचा रहे हैं आशीष डंगायच
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। विद्युत चोरों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार व दयालु आशीष डंगायच सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर जब से पदभार सम्भाले हैं तब से लेकर आज तक जनता को राहत पहुंचा कर उनके दिल की दुआएं ले रहे हैं।
डंगायच की नियत सदैव उपभोक्ताओं को राहत व निगम को लाभ पहुंचाने की रही है, इसी के साथ अपने अधीनस्थ कर्मचारी व अधिकारियों का भी बहुत ख्याल रखते हैं।
अपनी समस्याओं को लाने वाले उपभोक्ता जब डंगायच साहब से ऑफिस में मिलते हैं तो डंगायच साहब उपभोक्ताओं की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुनते हैं इसके बाद अपनी मधुर व कर्णप्रिय वाणी से उपभोक्ताओं को संतुष्ट करते हुए उनके सभी कार्य को अविलम्ब अंजाम देकर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचा रहे हैं।
इस पर उपभोक्ता खुश होकर डंगायच साहब को दुआएं देते हुए खुशी-खुशी अपने घर चले जाते हैं, और वो सबको यही कहते हैं कि "साहब घणो चोखो आयो छः।"