http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान पुलिस के जांबाज पुलिस अफ़सर सोहैल राजा को थाना अशोक नगर ACP बनाए जाने पर डाॅक्टर जाहिदा शबनम, पूर्व पार्षद जाकिर खान, अमानत खान, जुनेद खान सुमित भैया व अनेक गणमान्य लोगों ने सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर दक्षिण ऑफ़िस पहुँचकर ACP सोहैल राजा को बुके प्रदान कर उनसे मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।