कुम्भावास में विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्भावास में कक्षा 10 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का साफ़ा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अचल सिंह यादव वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि कक्षा 10 में निकिता गुर्जर ने 85 प्रतिशत, निशा मीणा ने 77 प्रतिशत, अंजू  गुर्जर 69 प्रतिशत, पूजा मीणा ने 67 प्रतिशत व मंजू योगी ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 


प्रधानाध्यापक रामकरण जाट व प्राध्यापको का ग्रामवासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुरलीधर यादव वरिष्ठ अध्यापक, विजय कुमार वरिष्ठ अध्यापक, पूरणमल पलसानिया, मोहनलाल जाट अध्यापक, सांवरलाल जाट अध्यापक, रामकरण जाट वरिष्ठ अध्यापक, राहुल कुमार कनिष्ठ सहायक, भागीरथ प्रसाद बुनकर अध्यापक, भामाशाह रामेश्वर प्रसाद पायला, प्रह्लाद सहाय पायला, कालू राम योगी आदि उपस्थित थे।