अवैध अंग्रेजी शराब के 1057 कार्टून सहित कन्टेनर जप्त 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर पुलिस थाना ने नाकाबन्दी के दौरान अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब के कूल 1057 कार्टून सहित कन्टेनर जप्त कर के एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया हैं। एस. सेनगाथिर आईपीएस महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है। ऑपरेशन हाईवे के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। अति. पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां आरपीएस द्वारा निर्देशो की पालना हेतु समस्त वृतधिकारी व थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए उक्त निर्देशों की पालना में सुरेंद्र सिंह कृष्णिया  वृताधिकारी वृत शाहपुरा के निकटतम सुपर विजन में थाना अधिकारी मनोहरपुर रामस्वरूप के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर नेशनल हाईवे दौसा पुलिया मनोहरपुर के पास दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई। 



इसी दौरान नाकाबंदी कंटेनर नंबर एचआर 47 सी 0554 को रुकवाया और चेक किया गया तो कंटेनर में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के रॉयल चैलेंज व्हिस्की अंग्रेजी शराब के 277 कार्टून व मैकडॉवेल नंबर वन सुपीरियर व्हिस्की ओरिजिनल के 780 कार्टून इस प्रकार कुल 1057 कार्टून मिले जिस पर अवैध शराब के कार्टूनों को कंटेनर सहित जप्त किया जाकर मुलजिम ध्रुव कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह जाति बड़ी बढ़ाई उम्र 25 साल निवासी नगला अमर सिंह पोस्ट सलेमपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद यूपी को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को कंटेनर से तस्करी से घरेलू सामान की बिल्टी द्वारा बेस्ट अगरवाल पैकर्स एंड मूवर्स अंधेरी मुंबई के नाम से पानीपत हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था। जप्तशुदा अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब एक करोड रुपए से अधिक है। मुलजिम ध्रुव कुमार के विरुद्ध धारा 19/54 एक्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक शंकर शर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।